तहरीर पर पुलिस ने दादी के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर लिया है।
शनिवार को कोतवाली के मलिकपुर नोनरा गांव के संतोष की पुत्री रिया (10) अपनी दादी सुदामा देवी के साथ अपने घर से बगल स्थित गांव मुडिला डीह आई हुई थी। आरोप है कि दादी ने नतनी को कुएं में फेंक दिया। वहां पर मौजूद बच्चों ने हल्ला गुहार मचाया। बच्चों के शोर को सुनकर मौके पर कुछ ग्रामीण पहुंच गए। ग्रामीणों ने बच्ची को कुएं से निकलकर 112 नंबर को फोन किया। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ कादीपुर विनय गौतम एवं प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह पहुंच गए। पुलिस ने बच्ची को सीएचसी कादीपुर भिजवाया ।जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना का कारण पारिवारिक कलह बताई जा रही है। घटना के दिन भी परिवार में किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पिता संतोष की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दादी सुदामा देवी पत्नी देवी प्रसाद के विरुद्ध आईपीसी की धारा 304 के अंतर्गत नामजद मुकदमा दर्ज कर घटना घटित होने के कारणों की जांच कर रही है एवम आरोपीनी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
कादीपुर। पारिवारिक कलह के चलते दादी ने अपनी नातिन को कुएं में फेंक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता की
