घर घर वितरित हुआ पूजित अक्षत।

सुल्तानपुर जिले के करौंदी कला विकासखंड अंतर्गत खालिसपुर गोपालपुर गांव में पूजित अक्षत व राम मंदिर की छायाचित्र का वितरण राहुल पांडेय द्वारा किया गया। घर-घर संपर्क अभियान के तहत इस वितरण कार्यक्रम में रामपति पांडेय (कल्लू ),अनिल सिंह, चित्रसेन,कन्हैया यादव, निखिल सिंह, शुभम यादव, उत्कर्ष पांडेय, शिवा सिंह, अंकित सिंह, अच्छे यादव शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *